Romantic Shayari
किसी को देखा नहीं तेरे सिवा
किसी को चाहा नहीं तेरे सिवा
आप ही रहोगे मेरे इस दिल में
किसी को आने की इजाजत नहीं तेरे सिवा
कोई मेरे दिल ए जिंदगी पर राज करें
किसी को इतनी इजाजत नहीं तेरे सिवा
ना जाने वह दिन कब आएगा जब हम दोनों एक बात पर बहस करेंगे
नहीं जान यह आप पर नहीं मुझ पर गया है
सुनो अपनी याद को जरा संभाल कर रखो हर बार मेरे पास चली आती है
एहसास -ए - मोहब्बत क्या जरा हमसे पूछो
करवट तुम बदलते हो नींद मेरी खुल जाती है
सबके दिलो मे धडकना जरूरी तो नही
कुछ लोगो की नजर मे खटकने का अलग ही मज़ा होता है।
मेरी दुआओं का मुकम्मल होना और
तेरा मुस्कुराना एक ही बात है
Read Also:
0 Comments