चाँद ने चाँदनी बिखेरी है,तारों ने आसमान को सजाया है, कहने को तुम्हें शुभ रात्रि, देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है।
इस तरह से आप सताते हो हमें, भुलाने पर भी याद आ जाते हो हमें, रात के अंधेरे में खुदा से मांगा है कुछ, तब जाके मेरे दिल की दुआ बन जाते हो आप।
रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती,
खुशबु मौसम का इंतज़ार नहीं करती,
जो भी ख़ुशी मिले उसका आनंद लिया करो,
क्योंकि जिंदगी वक़्त का इंतज़ार नहीं।
करती।
आसमां से ऊँचा कोई नहीं,
सागर से गहरा कोई नहीं,
वैसे तो मुझको सभी दोस्त प्यारे हैं,
पर आपसे प्यारा कोई नहीं!
हँसना हँसाना ये कोशिश है मेरी,
सबको खुश रखना चाहत है मेरी,
मुझे कोई याद करे या न करे,
हर किसी को याद करना आदत है मेरी।
मुस्कुराहट का कोई मोल नही होता है, रिश्तों का कोई तोल नही होता है,
इंसान तो मिल जातें है हमे हर मोड़ पर, लेकिन हर कोई आप की तरह अनमोल नही होता है।
कोई दौलत पर नाज़ करता है,
कोई शोहरत पर नाज़ करता है,
जिसको मिलते हैं हमारे मेसेज,
वो किस्मत पर नाज़ करता है।
पलके झुका कर सलाम करते हैं,
हम तह दिल से आपके लिए दुआ करते हैं, कुबूल हो तो बस मुस्कुरा देना,
हम ये प्यारा सा दिन आपके नाम करते है।
खुशबू बन कर मेरी सांसो में रहना,
लहू बन कर मेरी रग रग में बहना,
दोस्त होते हैं रिश्तों का अनमोल गहना, इसलिये हर रोज़ सुबह हम से कहना।
आज आप की रात की अच्छी शुरूआत हो प्यार भरे सपनों की बरसात हो,
जिनको दिन भर ढूंढती रही आपकी पलकें रब करें सपने में उनसे मुलाकात है।
जल्दी सोना और जल्दी उठना इंसान को स्वस्थ, समृद्ध और बुद्धिमान बनाता है!
सुबह है नयी.. नया है सवेरा,
सूरज की किरण और हवाओं का बसेरा,
खुले आसमान मे “सूरज” का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये हसीन सवेरा।
आपसे कभी हम खफा हो नहीं सकते, वादा किया है तो बेवफा हो नहीं सकते, आप भले ही हमें भुलाकर सो जाओ,
मगर हम आपको याद किये बिना सो नहीं सकते।
फूल खिलते रहे ज़िंदगी की राह में,
हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम-कदम पे मिले ख़ुशी की बहार आपको,
यही दिल देता है दुआ बार-बार आपको..!
जो ख़ुशी करीब हो वो सदा तुम्हे नसीब हो,
ज़िंदगी का हर लम्हा सदा तेरे लिए हसीन हो,
जो तुझको पसंद हो तुम्हारे दिल की उमंग हो,
चाहे जिस हमसफर को तेरी ज़िंदगी वो सदा तेरे संग हो.!
जीवन के हर मोड़ पर खुशियों को आने दो,
जुबां पर हर वक्त मिठास को रहने दो,
ना रहो उदास और ना किसी को रहने दो।
सुबह की किरण आपको आ कर उठाए,
ठंडी सी हवा आए ओर आपको हमारा एहसास दिलाए,
फिर आए हमारी प्यार भारी याद आपको,
ओर आपके होठों पर मुस्कुराहट आ जाए।
सवेरा होते ही दुनिया आबाद होती है,
पलकें खुलते ही इस दिल में तुम्हारी याद होती है,
खुदा करे भर जाए तुम्हारा दामन ख़ुशियों से,
हमारे लबों पर बस यही फ़रियाद होती है।
ये रात चांदनी लेकर आपके आँगन में आये,
ये आसमान के सारे तारे लोरी गा कर आपको सुलायें,
हों आपके इतने प्यारे और मीठे सपने,
कि आप सोते हुए भी सदा मुस्कुराएं।।
आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाए।
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका,
हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में,
पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका।
हर रास्ता एक सफर चाहता है,
हर मुसाफिर एक हमसफर चाहता है,
जैसे चाहती है चांदनी चाँद को,
कोई है जो आपको इस कदर चाहता है..!
हो होंठो पर हँसी और आँखों में ख़ुशी,
ग़मों का कही भी कोई नामो-निशां ना हो,
हर सुबह लाये तुम्हारे लिए इतनी खुशियां,
जिनकी कभी भी कोई शाम ना हो !!
शुभ प्रभात ! आपका दिन शुभ हो…!!
नया सवेरा है नयी सुबह है…
नए दिन की उमंग बहुत है
खोल दो आँखें अब तुम भी जल्दी से …
बिन आपके हर लम्हा मुश्किल है.।।
हर पल आप महफूज रहे,
कभी मुश्किलों से ना हो आपका सामना।
ज़िन्दगी आपकी खुशहाल रहे,
बस खुदा से है ये इल्तिजा।।
खिलखिलाती सुबह है, है ताजगी भरा सवेरा,
फूलों और बहारों ने, है रंग अपना बिखेरा
बस इंतज़ार है आपकी एक मुस्कराहट का
जिसके बिना… ये दिन है अधूरा!
सपनो की दुनिया को कह दें बाय-बाय
हुई है सुबह चलो सब जाग जाएं…
सूरज को करें वेलकम..तैयार हो जाएं…
चलो इस दिन की खुशियाँ मनाएं
नयी सुबह खुशीयों का घेरा,
सूरज की किरणें, चिड़ियों का बसेरा,
ऊपर से आपका ये खिलता हुआ चेहरा,
मुबारक हो आपको ये सुहाना सवेरा,
Source Image
हर सुबह आपकी इतनी सुहानी हो जाए,
कि गम की हर बात पुरानी हो जाए,
खिले मुस्कान आपकी ऐसे कि
ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाए।
आपका दिन खुशियों से भरा हो,
आकाश के तारों में खोया है जहाँ सारा,
लगता है प्यारा एक-एक तारा,
उन तारों में सबसे प्यारा है एक सितारा,
जो इस वक्त पढ़ रहा है सन्देश हमारा।
Read Also:
0 Comments