Ishq Shayari in Hindi Font with images

 


जर्रा जर्रा वो मुझमें समाता जा रहा है,

क्या उसका भी मेरे जैसा हाल होता जा रहा है।


फिर ना कहना कि हमें फुर्सत नही थी,

हम तो आये पर शायद तुम्हें जरूरत नहीं थी।


किस्तों में मौत आ रही है तेरे चुप हो जाने से,

हो सके तो बात कर किसी बहाने से।


Raat Shayari


गर मिलना है आशिक़ से तो जाओ किसी मयखाने में,

वरना लिपटे मिलते है जिस्म किसी होटल, झाड़ी या तहखाने में।


किस्मत की लकीरों का तुम ताज बन जाओ,

कल की बात छोडो,तुम मेरे आज बन जाओ।


कही पर दुआ का इक लफ्ज भी असर कर जाता हैं दोस्त,

तो कही बरसों की इबादत हार जाती हैं।

Good Evening Shayari


इश्क़ एक बहुत ज़हरीला जंगल है यारों

यहां सांप नहीं हमसफ़र डसा करते हैं।


गुज़रना है तो दिल के अंदर से गुजरो,

मोहब्ब्त के शहर में बाईपास नहीं होते।


धीरे से लबों पे आया है एक सवाल,

तू ज्यादा खूबसूरत है या तेरा ख़्याल।


Suvichar


तमाम अल्फ़ाज़ तेरे बिना बेमतलब हैं,

चंद कहानियाँ तेरे बिना अधूरी रहीं।


दिल तो था ही नहीं मेरे पास,

जो टूटा वो भरोसा था मेरा।


है कोई यहां जो करेगा रफूगरी मेरी,

इश्क खा गया है जगह-जगह से मुझे।


इश्क़ मुक्कमल होने ही वाला था,

की कमबख्त नींद ने धोखा दे दिया।


Ghamand Shayari


किसी के खामोश हो जाने पर होने वाली बेचैनी भी प्यार है,

और किसी का खामोश हो जाना भी प्यार है।


किताब ए इश्क़ में क्या कुछ दफ़्न मिला, 

मुड़े हुए पन्नों में एक भूला हुआ वादा मिला।


अधूरा हूं तुम्हारे बिना मैं तो पूरे तुम भी नहीं,

अगर हूं मैं सच तो ख्वाब तुम भी नहीं।


Gandhi Jayanti Shayari


कोई अधूरी ना रहे दुआ किसी की,

सबके लिए ऐसा मुबारक रमजान हो।


दूर तो कर दिया हैं,

अलग कर पाओगे क्या।


देखी जो नब्ज़ मेरी तो हंस कर बोला हकीम,

कि तेरे मर्ज का इलाज़ महफ़िल है दोस्तों की।


वो जो मरने पर तुला है,

उसने जी कर भी तो देखा होगा।


तसव्वुर तक मुझसे खफा खफा से हैं,

एक वही जरिया था तुमसे मिलने का।

Read Also:

Gusaa Shayari

Ishq Shayari

Shayari Ki Diary

Hurt Shayari

Udas Shayari

Matlabi Shayari

Mast Shayari

Ghalib Ki Diary

Mohabbat Shayari

Motivational Shayari

Post a Comment

0 Comments