Love Sad Shayari In Hindi With Images For Facebok Status

 Love Shayari In Hindi


माना कि खुदा ने चेहरे को तेरे हुस्न से नवाज़ा है,

ग़ौर से देख ज़रा मेरा दिल भी कुछ कम हसीन नही।


काश होती दिल टूटने पर भी कोई आवाज़,

गूँज उसकी उस बेवफ़ा को भी सोने न देती।


झूठ कहती थी वह कि हम आपके दिल में रहते है,

इस कदर अपने हीे घर को कोई तोड़ा नही करता।




जिन्हे तक़दीर में न पाया उन्हे हासिल करने चल पड़ा,

तकदीर से तो न हारा उनके ख़ुदसारी से हार गया।


उनका अंदाज़ ही अलग था जो वह हमे भूल गए,

हमारी बात कुछ और है हमने तो मोहब्बत की थी।


नासमझ था बचपन में कुछ बाते समझ नही पाता था,

अब समझता हूँ कुछ बाते और लगता है नासमझ ही ठीक था।


किनारे पर पहुँचने की कोशिश में तो सभी लगे रहते है,

गहराई तक जाने की चाह रखने वाले ही मोती ढूँढ लाते है।


सभी इतने मसरूफ़ है कि किसी के पास हाल पूछने तक का वक़्त नही,

आजकल रिश्तेदार भी कोई बीमार होने पर अस्पताल में मिलते है।




अक्सर लोग जान नही पाते शायर के दर्द की वजह को,

नाम लिए बगैर ही किसी का ज़िक्र कर देना ही तो शायरी है।


हुनर कुछ लोगों का इस कदर भी बरबाद हो जाता है,

वक़्त की अहमियत का एहसास जब बड़ी देर बाद हो जाता है।


न जान पाया वह मुझे शब्दों से जिसे पड़ा समझाना,

गहराई से जान गया वह मेरी खामोशी से जिसने दिल का हाल पहचाना।


उम्मीद यह थी कि खुदा ज़िंदगी के सारे ग़म मिटा दे,

खुदा ने कहा हर किसी से उम्मीद रखने की आदत हटा दे।


जाते जाते एक दफ़ा मुड़कर मुस्करा दिया होता,

सुना है चोट पर हल्की सी फूँक भी बड़ा आराम देती है।


होते है कुछ ख़्वाब फ़लक में झिलमिलाते तारो की तरह,

कुछ पल चमकते है आँखो में फिर टूट जाया करते है।


इश्क था जो ख़्वाब बनकर रह गया,

दर्द यह दिल हँसते हँसते सह गया।


प्यारे से इस दिल को मोहब्बत करके बेवफ़ाई से न तोड़ना,

तोड़ना है तो ऐसे तोड़ना कि फिर मोहब्बत के लायक न छोड़ना।


Read Also:

Army Shayari

Aukaat Shayari

Barish Shayari

Bewafa Shayari

Dard Shayari




Post a Comment

0 Comments