Sad Shayari In Hindi For Boyfriend

Sad Shayari

सब तेरी ओढ़नी के तार नज़र आते हैं
रास्ते जो भी चमकदार नज़र आते हैं

कोई पागल ही मोहब्बत से नवाज़ेगा मुझे

आप तो ख़ैर समझदार नज़र आते हैं


हसरत से सोचते हैं तुझे देखकर ये हम

बंदा वफ़ा परस्त हो,, चाहें हसीन न हो


कोई भी ख़ास सबब तो नहीं लगाव का

वो एक शक्स मुझे कुदरती ज़रूरी है


अपनी तबाहियों का मुझे कोई ग़म नहीं 

तुम ने किसी के साथ मोहब्बत निभा तो दी


आदतन इश्क़ में बुराई नहीं

बशर्ते महबूब बेवफा न हो


फूल जैसे मख़मली तलवों में छाले कर दिए

गोरे सूरज ने हज़ारों जिस्म काले कर दिए।


बदन में जैसे लहू ताज़ियाना हो गया है 

उसे गले से लगाए ज़माना हो गया है


Read Also:

Bhai Shayari

Bharosha Shayari

Birthday Shayari

Breakup Shayari

Chahat Shayari

Mood Off Shayari

Cute Shayari

Allama Iqbal Shayari

Waqt Shayari




Post a Comment

0 Comments