शायरी हिंदी में फोटो के साथ

 शायरी

तुमसे गुजरे मेरे अंधेरे तुम्हे छुकर सवेरे हो गए, 
क्या जादु है तेरे वजूद में हम बेवजह ही तेरे हो गए।

न जाने कौन सा जादू हैं आपके पास,

जिसे भी मिले हो बस तारीफ ही करता रहता हैं।




ख़ामोशी से जब भर जाओगे,

चीख लेना, वरना मर जाओगे


किस्सों में कहानी में तहरीरों में रह गए,

यार जितने भी थे सब तस्वीरों में रह गए


सफर में कुछ ना कुछ तो भूल मुझसे भी  हुई है,

जो पीछे थे मेरे आगे निकलते जा रहें हैं।


ख़्वाब बोए थे और अकेलापन काटा है,

इस मोहब्बत में यारों बहुत घाटा है।


फिर मेरे हिस्से में आएगा समझौता कोई,

आज फिर कोई कह रहा था समझदार हो तुम।


भूखा पेट, टूटा दिल और बेरोजगारी के दिन,

ये आपको जिंदगी के सबसे बेहतरीन सबक सीखा जाते हैं।


तुम्हें फुर्सत हो अगर सुनने की,

करने वाली हज़ार बातें हैं


मोहब्बत का नशा उतरा तो देखा,

उसे अपनी पड़ी थी मुझे अपनी।


Read Also:

Post a Comment

0 Comments